CD 110 Dream को आप जानते ही होंगे, Hero स्प्लेंडर की ही तरह इस बाइक के पास भी एक बड़ा कस्टमर
बेस है भारत में, कभी एक साथ काम करने वाली होंडा और हीरो ने खुद को एक दूसरे से अलग कर अपना-
अपना रास्ता चुना, लेकिन हीरो की सफलता के हिसाब से होंडा के खेमे में खुशियां थोड़ी कम ही आयीं। अभी
जो बाइक आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये CD 110 Dream है, आइए बिना किसी देर के एक नजर डालते हैं
इसमें मिलने वाले फीचर्स पर। 109.51 cc, 4 stroke, SI, BS-VI Engine पर बनी इस बाइक में 5500 rpm
पर 9.30nm का टॉर्क और 7500 rpm पर 8.79ps की पावर देने की ताकत है। 65 kmpl माइलेज का दावा
करने वाली होंडा ने इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दे रखा है, एक बार टैंक फुल करने पर 650 किलोमीटर की
दूरी तय की जा सकती है। कंपनी ने अपनी बाइक को 71,133 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च
किया है, जोकि फीचर्स के हिसाब से सही माना जा सकता है। आप भी अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी
जानकारियां ले सकते हैं, इसमें आपको सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प मिलते हैं इससे आपको आसानी होगी