छोटी गाड़ियों के लिए हमेशा ही एक आदर्श बाजार के रूप में उपलब्ध रहे भारत में सभी कंपनियां इस
सेगमेंट पर फोकस करने में व्यस्त हैं। मारुती सुजुकी की आल्टो हो या फिर टाटा की टिआगो, इन
गाड़ियों ने बिक्री में एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम किये हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने भी
अपनी एक छोटी कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, इस कार का नाम है Casper, देखने में बेहद
ही खूबसूरत ये कार आपने आप में खास होने वाली है। 5 सीटर Casper में आपको 999cc इंजन डिस्प्लेसमेंट
मिलने वाला है, कार का इंटीरियर थोड़ा कूजी फिर भी इसमें एक स्पेस बढ़िया होने की उम्मीद है। मैन्युअल
ट्रांस्मिशन के साथ पेट्रोल इंजन पर आने वाली Casper में सेफ्टी का भी खास खयाल रखा जाने वाला है,
पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक टच स्क्र्रीन डिस्प्ले भी मिलेगी,
इसकी मदद से आप कार के स्मार्ट फीचर्स को आसानी से हैंडल कर पाएंगे। अभी तक जो जानकारी सामने
आयी है उसके मुताबिक Casper को 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है