ऑटो एक्सपो 2023 में आने वली सभी गाड़ियां बेहद ही दमदार होंगी लेकिन इन सब में
एक कार सभी के बीच अपना विशेष स्थान बनाने वाली है, इसी में एक नाम Hyundai Casper
का भी आता है। ये कार देखने में इतनी खूबसूरत है की आपको भी इससे प्यार हो जाएगा,
आइए देखते हैं की क्या खास होने वाला है Casper में। 5 सीटर ये हैचबैक कार अपने साथ
मैन्युअल ट्रांसमिशन के विकल्प लेकर आ रही है, इस कार में लगा 999cc डिस्प्लेसमेंट इंजन,
आल्टो को कड़ी टक्कर देने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार suv बॉडी टाइप पर
ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ एयर कंडीशनर और
स्मार्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलने वाला है। जानकारों के अनुसार Casper के आने से
भारत में छोटी गाड़ियों का मार्केट और प्रतिस्पर्धी होने वाला है, Casper एक बेहतर विकल्प हो सकती है