कार मार्केट में अपनी खास पहचान बना चुकी टाटा पंच ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। टाटा मोटर्स की
इस कार ने कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाया है, अब ऐसा सुनने में आ रहा है की जल्द ही टाटा मोटर्स
द्वारा punch का ev वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, इसमें फीचर्स के नाम पर एक से बढ़कर एक चीजें
मौजूद हैं। दावे के मुतबिक tata punch ev को एक बार फुल चार्ज करने पर 300km की दूरी आसानी से
तय की जा सकती है और चार्ज करने के लिए 5 से 6 घंटे लगने वाला है। ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग,
एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां भी अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में मौजूद होने वाली हैं पंच ev में। पावर
स्टेयरिंग पावर विंडो फ्रंट के साथ पंच ev में पहले के मुकाबले बड़ा बुटस्पेस मिलने वाला है, जैसा कि
आप जानते ही होंगे की भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण के मामले में टाटा मोटर्स
लिस्ट में tata avinya का नाम सबसे उपर है, क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं