भारतीय कार मार्केट में जिस एक बजट लग्जरी सेडान की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वह फिर से जादू चलाने नए अवतार में आ रही है।
ह्यूंदै मोटर्स की मिडसाइज सेडान ह्यूंदै वरना का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिसमें बेहतर लुक और ज्यादा स्पेस के साथ ही ढेर सारी नई खूबियां देखने को मिलेंगी।
नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै वरना की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इस साल इसे ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया जाएगा।
इसके बाद आने वाले समय में इस लग्जरी सेडान को इंडियन मार्केट में भी पेश कर दिया जाएगा।
हाल ही में न्यू जेनरेशन ह्यूंदै वरना की लीक इमेज सामने आई है, जो कि टेस्टिंग के दौरान ली गई है।
लीक इमेज के मुताबिक इस अपकमिंग मिडसाइज सेडान में चौड़ी फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन की हेडलैंड समेत कई खास एक्सटीरियर खूबियां देखने को मिलेंगी।
न्यू जेनरेशन ह्यूंदै वरना के इंजन-पावर और संभावित फीचर्स की बात करें तो इस सेडान में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंडन, 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 138 bhp तक की मैक्सिमम पावर और 172 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
बाद बाकी अपकमिंग न्यू जेनरेशन वरना की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
अपकमिंग न्यू वरना में कंपनी की लग्जरी सेडान एलैंट्रा की काफी सारी झलक दिखेगी, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि न्यू जेनरेशन वरना देखने में कितनी कमाल लगेगी।
नेक्स्ट जेनरेशन वरना अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी स्पोर्टी लुक वाली होगी और उसमें सिल्वर कलर की डायमंड कट अलॉय व्हील्ज लगी होगी।