Yamaha R15 ने अपने नए Nmax 155 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, इसमें बेहतर
Swipe up
परफॉरमेंस के लिए पहले की तरह मैक्सी स्कूटर में 155 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड
कूल्ड इंजन दिया गया है। यही मोटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकने वाली Yamaha R15
V4, MT-15 और XSR155 में भी इस्तेमाल होता है। इसमें सीवीटी गियर बॉक्स है, Nmax
155 इंजन वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक के साथ 14.9 bhp की पावर और 13.5 Nm
का टार्क पैदा करेगा। स्कूटर की फीचर लिस्ट में फुल एलईडी लाइटिंग, एलसीडी स्क्रीन और
सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज शामिल है। Yamaha भारत में इस स्कूटर के वैकल्पिक मॉडल के
रूप में Aerox 155 बेचती है। इसलिए इस देश में Yamaha Nmax 155 के लॉन्च होने की
कोई संभावना नहीं है, अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं फिर इसे एक बेहतर
विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं, बाकी की जानकारियां भी जल्द ही सामने सबके आएंगी