किसी नई चीज को खरीदना खासकर तब जब आपके पास बहुत से ऑप्शंस हैं तो वह बड़ा कन्फ्यूजन वाला काम होता है
वहीं अगर आप पुरानी कार खरीद रहे हैं तो यह कंफ्यूजन काफी बढ़ जाता है।
ग्राहक हमेशा पुरानी कारों को लेकर संदेह में रहते हैं कि यह परफॉर्मेंस कैसा देगी।
ऐसी दिक्कतों के बाद भी रोज हजारों सेकंड हैंड कारें खरीदी और बेची जा रही है। आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में बताएंगे
जिसे मारुति ने खुद अपनी ऑफिशल वेबसाइट Maruti Suzuki True Value पर बेचने के लिए लिस्ट किया है
Maruti 800 Std: इस 2007 Maruti 800 को ₹35,000 में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह एक पेट्रोल मॉडल कार है
जिसे कानपुर उत्तर प्रदेश में बेचा जा रहा है। इस फर्स्ट ऑनर कार को अभी तक 82,456 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।
Maruti Suzuki Alto LXi: इस 2007 Maruti Suzuki Alto को ₹46,000 में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है
यह एक पेट्रोल मॉडल कार है जिसे बहादुरगढ़ हरियाणा में बेचा जा रहा है। इस थर्ड ऑनर कार को अभी तक 1,90,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है
Maruti 800 Std: इस 2011 Maruti 800 को ₹50,000 में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह एक पेट्रोल मॉडल कार है