भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे पॉपुलर टाटा नेक्सॉन की हर महीने बंपर बिक्री होती है।
टाटा नेक्सॉन अपने पावरफुल लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही सेफ्टी को लेकर भी जानी जाती है
इसी वजह से हैचबैक और सेडान खरीदने वाले भी एक बार नेक्सॉन के बारे में जरूर सोचते हैं।
आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर टाटा नेक्सॉन का टॉप सेलिंग मॉडल नेक्सॉन एक्सजेड प्लस फाइनैंस करा सकते हैं।
एक्स शोरूम कीमतें 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये तक है।
आप अगर नेक्सॉन एक्सजेड प्लस वेरिएंट को दो लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) कर फाइनैंस करा सकते हैं
इसके बाद आपको 10,01,236 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की है और ब्याज दर 9 पर्सेंट ब्याज है
आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 20,784 रुपये किस्त के रूप में चुकाने होंगे।
नेक्सॉन एक्सजेड प्लस पेट्रोल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको करीब ढाई लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे