बजाज अपनी पल्सर को नए अंदाज में लॉन्च करने जा रहे हैं, पल्सर NS200 इंजन के BS-6 एमिसन II
के साथ होने की उम्मीद है। यह नियम 1 अप्रैल से पूरे भारत में लागू होने जा रहा है। इसका 200cc
बाइक मार्केट में Dominar 160 के नाम से बेच रही है। इसमें नया फोर्क भी शामिल है। पल्सर NS160
और NS200 का अपडेटेड वर्जन जब भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है, तो अनुमान लगाया जाता
है कि मौजूदा कीमत की तुलना में कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। घरेलू कंपनी ने नई पल्सर NS200 का टीजर
सोशल मीडिया पर जारी किया है। सेखिन के मुताबिक, नया मॉडल उन्नत सुरक्षा सुविधाओं जैसे अपसाइड
डाउन फोर्क्स और डुअल चैनल एबीएस के साथ आएगा। कलर ऑप्शन में फिर नए विकल्प जोड़े जा सकते हैं।