Hyundai Creta के 2023 मॉडल को नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
जिसकी कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार के टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत
19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आरडीई कंप्लेंट क्रेटा का नया मॉडल 6 एयरबैग के साथ आता है।
हुंडई क्रेटा के एस वेरिएंट की डिलीवरी के लिए सात महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि
SX(O) iVT मॉडल की डिलीवरी बुकिंग के पांच महीने के अंदर की जा रही है। वहीं, ई वेरिएंट के लिए वेटिंग
पीरियड चार महीने घोषित किया गया है। जबकि EX और SX iVTs को चाबियां हासिल करने के लिए तीन
महीने के इंतजार की जरूरत होती है। इस बीच, हुंडई क्रेटा एस +, एसई और एसएक्स वेरिएंट को बुकिंग के
दो महीने के भीतर डिलीवर किया जा रहा है। जो कि कंपनी के लाइनअप में मिनिमम वेटिंग पीरियड है। फिलहाल
कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सभी मान्यता प्राप्त डीलरशिप से 25,000 रुपये में बुक किया
जा सकता है। इस कार को भारत की सबसे पसंदीदा कार का ख़िताब दिया जा चूका है और फीचर्स तो दमदार हैं ही