महिंद्रा की जिन गाड़ियों ने अभी तक अपनी साख को मजबूत बनाए रखा यही उनमें Bolero भी है। ये कार
अभी तक भारत के ग्रामीण परिवार की पहली पसंद बनी हुई है और आपको इसके सबसे अधिक
कस्टमर्स गांव में ही देखने को मिलेंगे, महिंद्रा ने अपनी इस बेहतरीन कार में कुछ मूमली बदलाव
किये हैं और ये बदलाव इसे और भी धाकड़ बना रहे हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे की महिंद्रा ने
अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है और ये नया लोगो Bolero में भी दिखना शुरू हो गया है, 1498cc की
डिस्प्लेस्मेंट के साथ आने वाली ये कार 74.89bhp की पावर और 210nm का पीक टॉर्क देने की
क्षमता रखती है। 7 सीटर बोलेरो में mHAWK75 BSVI का इंजन लगा हुआ है और साथ में
आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है, 16kmpl का माइलेज देने वाली बोलेरो में 60 लीटर का
फ्यूल टैंक मिलता है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग और एबीएस
जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं, महिंद्रा ने अपनी इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.53 लाख तय की है