Mahindra कंपनी ने नए साल में ग्राहकों के लिए नए तोहफे बाजार में उतारे हैं महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को
भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। नई बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन की कीमत 11,49,900 रुपये
(एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। वहीं, कार के
इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। लेकिन तकनीकी रूप से नई महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन कार
कुछ ऐसी ही है। महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन मॉडल में रूफ स्की-रैक, फॉग लाइट, हेडलैंप हैं। इसमें
इंटीग्रेटेड LED DRLs, एक डार्क सिल्वर स्पेयर व्हील कवर है। इन बदलावों या अपडेट्स के अलावा महिंद्रा
कंपनी की यह एसयूवी लगभग पहले जैसी ही है। महिंद्रा अथॉरिटीज ने नए बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 1.5
लीटर mHawk बाई-टर्बो इंजन रखा है। पहले भी ऐसा ही इंजन था। यह इंजन अधिकतम 100 पीएस की पावर और
260 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें महिंद्रा की
माइक्रो हाइब्रिड तकनीक भी है। इससे कुछ सेकंड के लिए निष्क्रिय रहने पर कार अपने आप बंद हो जाएगी