बीएमडब्ल्यू ने आई विजन (BMW i Vision ) डी नाम से अपनी कॉन्सेप्ट कार शोकेस की है, यह कार अपना रंग
बदलती है। माना जा रहा है कि यह तकनीक ऑटो उद्योग में एक क्रांति के रूप में उभरेगी।
इस कार में ई-इंक टेक्नोलॉजी पर 240 कलर्स बनाए गए हैं, इसके सभी पैनल इसी तकनीक का
आप मल्टी कलर में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। कलर चेंजिंग के अलावा कार कई अन्य फीचर्स से
विंडशील्ड पर ही डिजिटल फॉर्मेट में ड्राइविंग से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
यह विंडशील्ड पर ही नेविगेशन, स्पीड, माइलेज जैसी जानकारी प्रदर्शित करेगा, जिससे
आपको गाड़ी चलाते समय कोई समस्या नहीं होगी। फिलहाल कंपनी ने कार की लॉन्च डेट को
लेकर कोई घोषणा नहीं की है। आने वाले सालों में ये कार आपको भी हैरान करने वाली है