Mahindra and Mahindra के बेड़े में एक से बढ़कर एक गाडियां मौजूद हैं जिन्हें हमेशा ही भरपूर
प्यार मिला है। इन्हीं गाड़ियों में एक कार Bolero भी है, ग्रामीण भारत की पहली पसंद बन
चुकी ये कार आज भी अपनी बिक्री को बनाए हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिन्द्रा
अपनी इस कार में कुछ नए और बड़े बदलाव करने जा रही है, ये बदलाव जाहिर तौर पर सबको
पसंद आने वाले हैं। सूत्र ये बता रहे हैं की बोलेरो के आने वाले सभी यूनिट्स में एक नया फिनिशिंग
टच देखने को मिलेगा, सीट्स को लेकर ये बात सुनने को मिल रही है की इन्हें पहले के मुकाबले
और भी आरामदायक बनाया गया है। पिछले साल महिन्द्रा ने अपनी नई bolero neo के बिक्री
मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और जल्द ही इस कार का अपडेटेड वर्जन Bolero Neo plus भी
भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक्सपर्ट ये बता रहे हैं की प्रोडक्शन क्षमता कम होने की वजह से
महिन्द्रा गाडियां देर से डिलीवर कर रही है, इसकी वजह से कस्टमर्स में भी निराशा देखी जाती रही है