टोयोटा मोटर्स ने अपनी Toyota Hyryder की डिलीवरी शुरू कर दी है, ऐसे में इस कार की
पहली राइड से जुड़े कुछ खास अनुभव आपसे साझा करने जा रहे हैं। इस कार का लुक आपको
अपनी ओर आकर्षित करने वाला है, तो फिर चलिए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या खास है
टोयोटा की इस धाकड़ कार में। 5 सीटर ये कार आपको पूरा कम्फर्ट देने वाली है, इसमें लगा
1490cc का इंजन थोड़ा कमजोर मालूम पड़ता है। इसमें वो बात नजर नहीं आती जो टोयोटा की
बाकी गाड़ियों में देखने को मिलती हैं, इस कार में सबसे बेहतरीन है इसकी माइलेज, जी हाँ Toyota Hyryder,
28kmpl माइलेज देती है। 45 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लम्बी दूरी तय करने में काफी सहायता
करने वाला है, कंपनी ऐसा दावा करती है की Hyryder को मेन्टेन करना बेहद ही आसान है।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग के साथ कम्फर्ट के लिए एयर कंडीशनर,
म्यूजिक सिस्टम का भी सपोर्ट मिलता है। ये कार आपके लिए सही हो सकती है, इसकी कीमत 10.48 लाख है