नए साल के आगाज के साथ ही भारत के कार सेक्टर ने भी खुद में बदलाव शुरू कर दिया है,
Swipe up
अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं इसे शायद ही कोई नहीं जनता होगा। जी
हाँ, ये है Ertiga, भारत में सभी को पसंद आने वाली गाड़ियों में एक नाम इसका भी आता है,
आपको बता दें की इस कार में मारुती सुजुकी कुछ नए बदलाव करने जा रही है, जो
जाहिर तौर पर आपके अनुभव को पूरी तरह से नया बनाने वाले हैं। Ertiga में सबसे बड़ा
बदलाव होगा इसके सेफ्टी को लेकर, जी हाँ अब आपको मारुती की सभी गाड़ियों में
कम से कम 6 एयर बैग्स का सपोर्ट मिलने वाला है, इंटीरियर में सीट्स को थोड़ा और कम्फ़र्टेबल
बनाया गया है। बाकि सभी खूबियां पहले की ही तरह दमदार और शानदार होने वाली हैं,
हालांकि कीमत में थोड़ा इजाफा होने जा रहा है, इसके पीछे की वजह लागत में बढ़ोत्तरी मानी जा
रही है। अब आप भी तैयार रहिए Ertiga के नए लुक और शानदार मॉडल की सवारी के लिए