नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं? या अपनी 150cc बाइक को एक शक्तिशाली इंजन वाली 500cc
बाइक से बदलना चाहते हैं? रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की दिसंबर
2022 तक इस सेगमेंट में 82.07 प्रतिशत की संयुक्त हिस्सेदारी है। पिछले महीने इन दोनों बाइक्स की
कुल 1,126 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.88 लाख रुपये से शुरू होती है।
जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.05 लाख रुपये से शुरू होती है। बिक्री के मामले में दूसरे
नंबर पर निंजा ZX-10R है 2022 बाइक। भारतीय बाजार में इस लग्जरी बाइक की एक्स-शोरूम कीमत
16.15 लाख रुपये है। खास बात यह है कि टॉप 5 बाइक्स की लिस्ट में यह सबसे महंगी बाइक है, अगला
नंबर भी कावासाकी बाइक का है। बिक्री के मामले में कावासाकी जेड900 तीसरे नंबर पर है। इस साल
जनवरी में इस बाइक की 30 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जबकि दिसंबर 2021 में इसके सिर्फ 4 यूनिट ही
बिके हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.02 लाख रुपये से शुरू होती है, ये भी काफी दमदार बाइक है