बजाज के दो लोकप्रिय मॉडल्स पलासर एनएस160 और एनएस200 नए रूप में बाजार में
Swipe up
उतारे गए हैं। बजाज ने इस बदलाव का संकेत कुछ दिन पहले ही दिया था। अंत में, कंपनी
ने दो मोटरसाइकिलों का अद्यतन संस्करण जारी किया। अब से बजाज पल्सर NS160 और
NS200 मोटरसाइकिलों में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा। बजाज
ने कहा कि एबीएस फीचर के जुड़ने से बाइक की ब्रेकिंग पहले से बेहतर हो गई है। पल्सर
चालकों को फिसलन भरी सड़कों पर भी अच्छा नियंत्रण मिलेगा। पहिए नहीं फिसलेंगे, हादसों
से बचे रहेंगे। एबीएस फीचर के अलावा पल्सर एनएस160 और एनएस200 बाइक्स में नया
अपसाइड डाउन फोर्क भी है। इन फीचर्स के जुड़ने से मोटरसाइकिल की कीमत भी मौजूदा
मॉडल के मुकाबले बढ़ा दी गई है, इनमें मिलने वाले फीचर्स बेहद ही दमदार हैं, ऐसे में आप
भी आज ही अपने लिए बुक करें पल्सर की एक नयी और धाकड़ बाइक वो भी बजट में