Bajaj Platina 125

बजाज ऑटो ने भारत में नई Platina 125 लॉन्च करने वाली है

Swipe up

Bajaj Platina 125

आपको बता दें की कई बार ये दावा किया गया है की कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक को

Swipe up

Bajaj Platina 125

अपडेट करने वाली है है ऐसे में कुछ दिनों पहले बजाज ऑटो ने भारत में कंप्यूटर सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक प्लेटिना 100 की कीमत बढ़ा दी थी

Swipe up

Bajaj Platina 125

जिससे की जब नया मॉडल लॉन्च हो तब सभी को उसका कीमत ज्यादा ना लगे

Swipe up

Bajaj Platina 125

रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत अब 1,203 रुपये से बढ़कर 2,432 रुपये हो गई है। विशेष रूप से, बजाज प्लेटिना 100 रेंज में तीन वेरिएंट केएस अलॉय, ईएस एलॉय और ईएस अलॉय डिस्क शामिल हैं

Swipe up

Bajaj Platina 125

इससे केएस अलॉय की कीमत में 1,203 रुपये, मिड-स्पेक ईएस एलॉय में 2,432 रुपये और टॉप-स्पेक ईएस अलॉय डिस्क वेरिएंट में 1,325 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके मुताबिक अब Bajaj Platina 100 रेंज के बेस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 50,848 हजार रुपये हो गई है

Swipe up

Bajaj Platina 125

रिपोर्ट की मानें तो नए साल पर यानी जनवरी के महीने में बजाज अपनी नई platina लॉन्च कर सकती है

Swipe up

Bajaj Platina 125

कीमत के अलावा बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल, सिंगल-पीस सीट्स, अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे पहले जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Swipe up

Bajaj Platina 125

इंजन में ही 102cc का इंजन है जो अधिकतम 7.8 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Swipe up

Bajaj Platina 125

माइलेज की बात करें तो माइलेज के मामले में यह बाइक दूसरी बाइक्स से बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह 96.9 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है

Swipe up