बजाज मोटर्स की सबसे धाकड़ गाड़ियों में से एक, Pulsar 150 का भारत में एक अलग ही
Swipe up
क्रेज है। शुरुआत से ही ये बाइक लोगों को काफी पसंद आती रही है, आज हम आपको
इस बाइक के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको भी रोमांचित
कर सकते हैं। 149.5cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Pulsar 150 में 6500rpm
पर 13.25nm का पीक टॉर्क और 8500rpm पर 14ps की पावर देने की क्षमता मौजूद है।
4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i FI Engine अपने साथ
एक अलग ही ताकत लेकर आता है। इस बाइक में लगा 15 लीटर का फ्यूल टैंक आपके
सफर में सहूलियत देने वाला है, इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है।
डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सिंगल चैनल एबीएस के साथ ये बाइक आपको
अलग ही दुनिया में लेकर जाती है। 1.04 लाख इसकी शुरुआती कीमत तय की गयी है