बैटरी से चलने वाले स्कूटर मार्केट में पुरानी बाइक कंपनियां, नए स्टार्ट-अप से काफी
Swipe up
पीछे चल रही हैं, ऐसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं
किए हैं। हालांकि, Bajaj और TVS मोटर्स हाल ही में सूची में शामिल हुए हैं, Bajaj
Chetak और TVSi QUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन
फिर भी जानकारों को लगता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में काफी गैप है। सुजुकी
इस गैप का फायदा उठाने के लिए मैदान में उतर रही है। कंपनी के लोकप्रिय और
पावरफुल बर्गमैन स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार बाजार में आने वाला है। सुजुकी बर्गमैन
फ्यूल की जगह बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से पावर देगी। Suzuki Motor Corporation
पहले ही E-Bergman स्कूटर की झलक दिखा चुकी है, इसके आने से आपको भी नया
विकल्प मिलेगा। बाकी की जानकारियां भी जल्द ही सबके सामने पेश की जाएंगी