दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो (ऑटो एक्सपो 2023) में टाटा कंपनी ने धूम मचा दी है, मारुति से
टाटा ने धमाल मचा दिया। Maruti ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जबकि Hyundai ने
अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जहां सबको चौंकाया,
वहीं एक साथ 5 कारें पेश कीं, इन कारों में इलेक्ट्रिक से लेकर सीएनजी और पेट्रोल कारें
शामिल हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स। Tata ने अपनी मशहूर SUV Harrier को
इलेक्ट्रिक फॉर्म (Tata Harrier EV) में लॉन्च कर दिया है, कार को फ्रंट में एक नया स्प्लिट हेडलैंप
सेट-अप मिलता है। साइड प्रोफाइल बिल्कुल हैरियर जैसा ही है। इसलिए टेललैप में कुछ अपडेट
किया गया है। इसे लुक देने के लिए इसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। यह एक
AWD वाहन है। यह डुअल-मोटर सेटअप के साथ आता है, कार Gen 2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित है।