साउथ कोरियाई कार कंपनी KIA ने काफी कम समय में Seltos के जरिए भारतीय बाजार में बेहद मजबूत जगह बनाई है।
KIA कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी New Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल अमेरिका में चल रहे ऑटो शो में पेश किया।
उत्तरी अमेरिका ऑटो बाजार में KIA Motorsectors कंपनी ने पहली बार 2023 All New Seltos को पेश किया गया था।
KIA Motorsector ने 2023 All New Kia Seltos में 1.6 लीटर का टी जीडीआई टर्बोचार्ज इंजन दिया जा सकता है।
KIA Motorsector ने All New Seltos में इंजन के साथ एसयूवी 195 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करने में सक्षम होगी।
Seltos के लिए KIA कंपनी की ओर से All New Seltos में नए फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप जैसे कई हिस्सों में बदलाव किए गए हैं।
KIA All New Seltos के साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, Seltos में नया प्लूटन ब्लू कलर भी दिया गया है।
KIA Motorsector ने All New Seltos एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में 10.25 इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है।
KIA Motorsector ने 2023 All New Seltos में इतनी ही बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
Seltos में डैशबोर्ड, स्टेयरिंग व्हील, वॉयरलैस स्मार्टफोन, टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट, ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।