बजाज चेतक ई-स्कूटर लॉन्च किया जा चूका है और इसकी रेंज ओला, एथर आदि सहित वर्तमान में बाजार
में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज की तुलना में बहुत कम थी। इसीलिए एक नया मॉडल पेश करके
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज का विस्तार करने की आवश्यकता उत्पन्न हुई। यह 2023 बजाज
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब एक बार चार्ज करने पर 108 किलोमीटर (एआरएआई प्रमाणित) तक की रेंज
प्रदान करता है, जबकि पिछला मॉडल 90 किलोमीटर की रेंज पेश कर रहा था। हालांकि कंपनी का दावा है
कि सिंगल चार्ज पर नए मॉडल की असल रेंज 90 किमी है। बैटरी का साइज भी पहले की तरह ही 2.88 kWh
रखा गया है। साथ ही पिछले मॉडल की तरह, इस स्कूटर की शक्ति 4.2 kW (5.3 bhp) PMS मोटर से
आती है, जो 20 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। फिलहाल बाजार में मौजूद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को
कंपनी देश के कुल 60 शहरों में रिटेल चेन के जरिए बेचती है। बजाज ऑटो की योजना मार्च तक इस संख्या को
85 शहरों तक ले जाने की है। इसमें 40 चेतक एक्सपीरियंस स्टोर भी शामिल हैं, जहां से स्कूटर भी बेचे जाएंगे।