मारुति सुजुकी की ऑल्टो का खेल बिगाड़ने के लिए कई कंपनियों ने प्रयास किया,
Swipe up
और अभी तक कोई भी इसकी टक्कर वाली गाड़ी लॉन्च नही कर सका है। लेकिन
अभी जो कार आप देख रहे हैं, ये शायद मारुति ऑल्टो को कड़ी चुनौती दे सकती
है। सबसे पहले कोरिया में देखी गई इस गाड़ी का नाम है Hyundai Casper, 999
सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली कैस्पर एक कॉम्पैक्ट कार होने वाली है।
बाकी लुक को छोड़ दें तो ये पूरी तरह से ऑल्टो की प्रतिस्पर्धी मानी जा रही है, इस
कार में बाकी गाड़ियों की ही तरह पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग,
पैसेंजर एयर बैग जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
वाली खूबी इसे ऑल्टो से अलग बनाने वाली है। कीमत के मामले में अभी तक जो जानकारी
मिली है उसके मुताबिक हुंडई कैस्पर को भारत में 5 लाख रुपए तक में लॉन्च किया जा सकता है