पिछले साल अपनी बिक्री से सभी को हैरान करने वाली टीवीएस ज्यूपिट 125, एक बार फिर
हुंकार भरने के लिए तैयार है। टीवीएस मोटर्स ने ज्यूपिटर के सभी वेरिएंट्स को मिलाकर
50 हजार यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, इसी खुशी में कंपनी ने नई
स्कूटी लॉन्च की, इसे भी भरपूर प्यार मिलता हुआ नजर आ रहा है। 124.5 सीसी इंजन के
साथ आने वाली jupiter 125 में 8.15 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है।
कंपनी का दावा है की ज्यूपिटर 125 से एक लीटर फ्यूल में 57km का सफर आसानी से तय
किया जा सकता है, स्मार्ट फीचर्स के रूप में चार्जिंग प्वाइंट, जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम
माइलेज जैसी खूबियां भी मिलने की बात कही जा रही है। अगर कीमत देखें तो टीवीएस ने
अपनी इस दमदार स्कूटी को 82,825 रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, फीचर्स के हिसाब से
इस स्कूटी को काफी बेहतर माना जा रहा है। इसे खरीदने के लिए अपने नजदीकी शोरूम में जा सकते हैं