मारुती सुजुकी का कोई जवाब ही नहीं, ये कंपनी भारत की सबसे चहेती कार निर्माता बन चुकी है।
अभी जो कार आपके स्क्रीन पर मौजूद है Ertiga है, देखने में शार्प लुक आपको इसकी ओर जाहिर तौर
पर आकर्षित करता होगा। मारुती जल्द ही एर्टिगा के नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है, ऐसे में आपके
लिए ये जानना महत्वपूर्ण है की इसमें बेसिक फीचर्स क्या होने वाले हैं। 7 सीटर Ertiga में मैन्युअल ट्रांसमिशन के
साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलने का अनुमान है, पैसंजर एयर बैग और ड्राइवर एयर बैग के
साथ Ertiga में कुल 6 से 7 एयर बैग दिए जाने हैं और इसमें पहले से थोड़ा ज्यादा बड़ा बूटस्पेस
मिलने वाला है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं Ertiga में। एक दावे के अनुसार Ertiga अपने पिछले मॉडल से ज्यादा
बेहतर और दमदार होने वाली है। इसके इंटीरियर में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले दी हुई होगी, जिसकी मदद से
आप इसके कुछ फीचर्स को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है