भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने के रिकॉर्ड तो हीरो के नाम है, लेकिन बजाज भी इस कड़ी में पीछे नहीं है।
तस्वीरों के माध्यम से आप ये समझ तो गए ही होंगे की हम किसकी बात करने का रहे हैं, जी हां सही
पहचाना आपने ये है बजाज pulsar, भारतीय बाइक मार्केट की सबसे धाकड़ गाड़ियों में से एक
इस बाइक को स्पोर्ट्स बॉडी पर तैयार किया गया है। बाकी सभी फीचर्स भी बेहद ही शानदार मिलते हैं
पल्सर में। अभी फिलहाल टीवीएस अपाचे से पल्सर को टक्कर मिलती है, लेकिन बड़ी संख्या में
कस्टमर्स पल्सर को ही बेहतर बताते हैं। अभी हाल ही में बजाज ने पल्सर का नया वेरिएट लॉन्च किया था,
इस बाइक को भी भरपूर प्यार मिलता हुआ नजर आ रहा है। N 160 के नाम से लॉन्च हुई इस बाइक
का लुक काफी दमदार है, 5 स्पीड गीयर बॉक्स के साथ इसकी ताकत में और वृद्धि हो जाती है।
अगर आप भी पल्सर के नए वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी सही समय है खरीदने का,
क्योंकि जल्द ही कंपनियों अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं, ऐसे में यही सही समय है, खरीदने का