FZ, ये भारत में स्पोर्ट्स बाइक की सबसे सफल सीरीज है, यामाहा मोटर्स ने इस सीरीज में कई
Swipe up
शानदार गाड़ियों लॉन्च की हैं और आज हम बात करने वाले हैं Yamaha FZS-FI V3 के बारे
में, आज हम जानेंगे की क्या फीचर्स मिल रहे हैं इस दमदार बाइक में। 149CC इंजन
डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली FZS-FI V3 में 5500rpm पर 13.3nm का पीक टॉर्क और
7250rpm पर 12.4ps की पावर जेनेरेट करने की ताकत मौजूद यह Air cooled, 4-stroke,
SOHC, 2-valve के साथ इसकी खूबियां और भी बेहतरीन हो जाती हैं। सिंगल चैनल एबीएस के
साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर का विकल्प इस बाइक को मॉडर्न लुक देने में
कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। यामाहा मोटर्स ने Yamaha FZS-FI V3 को 1.21 लाख रुपये
की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है जो इसके टॉप मॉडल के साथ 1.24 लाख
रुपये तक जाती है। इस बाइक में 5 स्पीड गेयर बॉक्स लगाए गए हैं, जो काफी शानदार हैं