इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत बना चुकी टाटा मोटर्स ने कई बेहतरीन गाडियां
लॉन्च की हैं। आज हैं आपको टाटा की altroz ev के लुक एक्सपीरियंस के बारे में बताने जा
रहे हैं, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर आने वाली अल्टरोज एक 5 सीटर कार है, इसमें आपको
एक बड़ा स्पेस मिलता है। कंफर्ट के लिहाज से सीट्स को बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया गया है,
इस कार को जल्द ही बुकिंग के उपलब्ध कराने की उम्मीद है, 250km की रेंज का दावा करने
वाली altroz ev में पावर विंडो फ्रंट, पावर स्टेयरिंग के साथ सेफ्टी के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग
सिस्टम का सपोर्ट मिल रहा है। दमदार बैटरी इस कार की सबसे बड़ी ताकत है, टाटा मोटर्स ने
अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 14 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।
आने वाले सालों में भी टाटा अपने रेंज में एक से बढ़कर एक गाडियां शामिल करने वाली है,