कार मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन इनमें भी कुछ ऐसी होती हैं जो सभी को
काफी पसदं आती हैं, अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे है ये Swift है, भारत में सबसे
अधिक बिकने वाली कारों में एक नाम इस कार का भी है। आइए जानते हैं की क्या-क्या खूबियां
मौजूद हैं Swift में और क्या 2023 में मारुती सुजुकी अपनी कोई नयी कार लेकर आने वाली है?
1197cc इंजन डिस्प्लेस्मेंट के साथ आने वाली इस कार में 6000rpm पर 88.0bhp की पावर और
4400rpm पर 113nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है। 5 सीटर Swift में, पावर स्टेरिंग, पावर
विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी
बेसिक खूबियां भी मिल रही हैं, मारुती सुजुकी ने Swift को 5.92 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम
कीमत में लॉन्च किया है, ये कार 23kmpl का माइलेज देती है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के मिलने
वाले 5 स्पीड गेयर बॉक्स आपके ड्राइविंग अनुभव को पूरी तरह से बदलने वाले हैं, ये कार दमदार है