Maruti Suzuki हर साल टॉप 10 की बिक्री में टॉप पॉजिशन पर जा रही है।
20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है भारत में Alto को लॉन्च हुए ।
इन 20 वर्षों में मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गाड़ी को ना जानता हो।
भारतीय बाजार में 43 लाख से ज्यादा ऑल्टो बिक चुकी हैं।
इनमें पावरफुल ऑल्टो यानी K10 ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
अब यह गाड़ी नए अवतार के साथ पहले से सुरक्षित भी हो गई है।
2022 Alto K10 दिखने में अब पूरी तरह बदल गई है।
सुजुकी का लोगो और ग्रिल अलग-अलग देखने को मिल रहे हैं।
ORVMs काले रंग के दिए हैं जो कि साइड प्रोफाइल को हल्का सा बिगाड़ रहे हैं।