अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (eVX) लॉन्च कर चुकी मारुती सुजुकी के खेमे से एक और खबर
काफी तेजी से वायरल हो रही है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक नाम
हिसाब से बेहतरीन खूबियां मौजूद हैं। लेकिन अभी जो गाड़ियां आप देख रहे हैं ये आने वाली
Alto ev के मॉडल्स हो सकते हैं, जी हाँ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारुती सुजुकी
अपनी Alto ev 2023 को इनमें से ही किसी एक डिज़ाइन को चुन सकती है। हालांकि आधिकारिक
तौर पर अभी तक कोई भी बात सामने नहीं आयी है, ऐसा माना जा रहा है की Alto ev में आटोमेटिक
ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाने वाला है साथ ही बूटस्पेस भी पहले से बड़ा होगा। 5 सीटर इस
कार में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर और बैग और एयर कंडीशनर
जैसी खूबियां भी मिलने वाली हैं। ऐसे में एक बात तो जाहिर है की आने वाले समय में ये कार भी अपने