MG Comet के टीज़र को जारी कर दिया गया है, ये कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, टीज़र comet ईवी
के केबिन को दिखाती है। सिल्वर ट्रिम और डुअल 10.23-इंच स्क्रीन के साथ एक स्लीक डैशबोर्ड है।
साथ ही नए डिजाइन का 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिला है, कॉमेट ईवी इंडोनेशियाई बाजार
में बेचे जाने वाले वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है। दो दरवाजों वाली छोटी फ्रेम वाली इस कार में फीचर लिस्ट में
डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। इसके फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट है। अन्य फीचर्स मेंथ डुअल टोन फ्रंट बम्पर,
एलईडी डीआरएल, वर्टिकल टेललाइट्स और पीछे एलईडी लाइटबार शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार
में कार दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है - 17.3 kWh, 200 से 250 किमी की रेंज के साथ और 26.7 kWh,
300 किमी की रेंज के साथ। लेकिन यह भारत में पेश किया जाने वाला पहला बैटरी विकल्प होने का
इसे खरीदने का मन बना चुके हैं फिर थोड़ा इंतजार और कर सकते हैं, ये जल्द ही लॉन्च होगी