Ola, एक ऐसी कंपनी जिसने खुद भारत में एक नए फील्ड को जन्म दिया, वैसे तो काफी लोग
टैक्सी सर्विस में मौजूद थे लेकिन ओला ने एक अलग ही खेल दिखाकर सबको अपनी ओर खींच लिया है।
अभी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Ola S1 Air है, बेहद ही कम समय में
इस स्कूटर ने अपनी एक खास पहचान बना ली है भारतीय लोगों के बीच। 101KM की रेंज के साथ
आने वाली इस इ-बाइक को चार्ज करने में 4 घंटे और 30 मिनट लगते हैं, इसके दोनों टायर टुबलेस दिए
गए हैं इससे आपके सफर में काफी सहूलियत मिलेगी। फ़ास्ट चार्जिंग के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और
चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है, 4.5KWH की बैटरी अपने साथ लम्बा बैकअप लेकर आती है। ओला ने
Ola S1 Air में ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ wifi का भी विकल्प दे रखा है, कीमत के लिहाज से ये
इ-बाइक काफी सही मानी जा रही है। कंपनी ने इसे 80 हजार की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है,
एक रिपोर्ट के मुताबिक Ola S1 Air के अबतक 10 हजार से भी अधिक यूनिट्स बिक चुके हैं