मारुति सुजुकी की Grand vitara ने कंपनी को फिर से उड़ने के लिए पंख दे दिए हैं, मारुति की इस कार ने अपने लॉन्च से ही
धमाल मचा रखा है। इस कार के फीचर्स आपको भी जाहिर तौर पर पसंद आ ही रहे होंगे, अपनी इसी सफलता को
भुनाने के लिए मारुति इस कार के नए मॉडल पर काम शुरू कर चुकी है और कुछ ही दिनों में इसपर
आधिकारिक तौर पर मुहर भी लग सकती है। आपको ये भी जानना जरूरी है की विटारा के नए
मॉडल के लिए अभी 6 से 12 महीने की वेटिंग चल रही है, अगर इसके कुछ बेसिक फीचर्स देखें तो,
इस दमदार कार में आपको 1490 सीसी का इंजन मिलता है। इस इंजन में 91.18 बीएचपी की पावर और 122 एनएम का
पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता मौजूद है। पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग,
ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ वो तमाम स्मार्ट
फीचर्स मौजूद हैं जो आपको आपके सफर में हमसफ़र बनने वाले हैं। इस कार में 265 to 373 लीटर का बूटस्पेस मिलता है,
दावे के अनुसार ग्रैंड विटारा 28 केएमपीएल का माइलेज दे रही है और अभी तक कस्टमर्स इससे संतुष्ट नजर आ रहे हैं