दमदार गाड़ियों के लिए सुप्रसिद्ध कंपनी Royal Enfield भी अब अपना रेंज बढ़ा रही है, कंपनी के
पास अब कई विकल्प मौजूद हैं और हर उम्र के लोगों के लिए कोई न कोई बाइक मौजूद है।
अभी हम जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं ये Classic 350 है, देखने में बेहद ही
खूबसूरत लगने वाली ये बाइक अपने साथ कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है। आइए बिना किसी
देर के जानते हैं की क्या खास है Classic 350 में, 349cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन इसकी
सबसे बड़ी ताकत है और इस इंजन में 20.2bhp की पावर और 27nm का टॉर्क देने की क्षमता
मौजूद है। इसकी ताकत में इजाफा करने के लिए 5 मैन्युअल गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलता है,
Royal Enfield द्वारा किये दावे के अनुसार Classic 350, 35kmpl का माइलेज देती है और
114kmph इसकी टॉप स्पीड होती है। 13 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में काफी मददगार
होने वाला है, कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख तय की है