Ignis कार कुछ ही समय में काफी लोकप्रिय हो गई है, प्रीमियम हैचबैक को कुछ नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट
किया गया है। जिसके चलते कंपनी ने कार की कीमत में थोड़ा इजाफा किया है। मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है
कि इग्निस कार अब स्टैंडर्ड वर्जन के साथ-साथ हिल होल्ड असिस्ट फीचर में भी उपलब्ध होगी। यह सेफ्टी फीचर कार
के सभी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। रियर ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) अनुरूप मारुति इग्निस वाहनों के साथ ई20
ईंधन अनुकूलता भी पेश की जाती है। अब इस नए फीचर को देने के बाद कार की कीमत में 27,000 रुपये की
बढ़ोतरी की गई है। नतीजतन, मारुति सुजुकी Ignis की कीमत अब 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सुजुकी
Ignis को पावर देने वाला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो अब बीएस6 फेज II के अनुरूप है। लेकिन
अन्य मारुति कारों की तरह, जिनमें यही इंजन है, Ignis में कोई आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक नहीं है। यह इंजन 81 hp की
अधिकतम शक्ति का मंथन करता है और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड
ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है, इसमें मिलने वाले बाकी फीचर्स भी बेहतरीन बताये जा रहे हैं