इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में Ola S1 Air की धाकड़ एंट्री ने कई बड़े-बड़े प्लेयर्स को खामोस कर दिया है,
जी हां, बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको मिलने वाली है एक दमदार स्कूटी जो आपके सुरक्षा के साथ-साथ
आपकी कम्फर्ट का भी पूरा खयाल रखने वाली है। Ola S1 Air में मिलने वाले कुछ फीचर्स पर नजर डालें
तो पता चलता है की इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100KM की दुरी आसानी से तय की जा सकती है।
इसका सीधा मतलब ये है की Ola S1 Air, 100KM की रेंज देने वाली है। Mid Drive IPM मोटर इसे
थोड़ा बेहतर बनाने का काम करता है, लेकिन एक बात ये भी है की आप इसकी स्पीड को ज्यादा नहीं
बढ़ा सकते हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Ola S1 को चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट
लगने वाले हैं, Combine Braking System, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, चार्जिंग पॉइंट,
फास्ट चार्जींग जैसी खूबियां इसे और भी खास बना रही हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सीट के निचे आपको
34 लीटर का बूटस्पेस मिलने वाला है, Ola S1 Air की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80 हजार तय की गई है।