भारतीय स्कूटर मार्केट की बादशाह कही जाने वाली Activa को आप जानते ही होंगे, इस स्कूटी ने कंपनी
को नए मुकाम पर पहुंचाया है, लेकिन काफी समय से इस बात का इंतजार है की Activa का अगला वेरिएंट
हाल ही में Activa का स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया था, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। Activa 7G
में मिलने वाली खूबियां अपने आप में बेहद ही खास और दमदार होने वाली हैं, ऐसा माना जा रहा है की
इस स्कूटी को इस साल के मध्य या फिर सितम्बर-अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। सूत्रों से मिली
जानकारी के मुताबिक Activa 7G में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, के साथ जीपीएस नेविगेशन,
रियल टाइम माइलेज जैसे फीचर्स अपने बेस्ट अंदाज में मिलने वाले है। Activa के स्मार्ट वेरिएंट से पहले
कंपनी ने Activa 6G प्रीमियम को लॉन्च किया था, इसे लेकर लोगों में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है,
कीमत से लेकर लुक तक सभी चीजें आपका दिल चुराने वाली और खास तौर पर ये लड़कियों को पसंद आएगी