Maruti Suzuki Alto K10 नाम इतना पॉपुलर हो चुका है।
ALTO K10 अपने आप में एक ब्रांड बना हुआ है।
भारत में 20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है
20 वर्षों में मुझे नहीं लगता कि कोई भी ALTO को ना जानता हो।
भारतीय बाजार में 43 लाख से ज्यादा ALTO बिक चुकी हैं
Maruti Suzuki में पावरफुल ALTO K10 ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
ALTO K10 की हर साल टॉप 10 पॉजिशन पर बनी रही।
Maruti ने ALTO K10 का मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वेरिएंट चलाया है।
ALTO K10 एक नए अवतार के साथ पहले से सुरक्षित भी हो गई है।
ALTO K10 अब पहले से काफी फ्रेश नजर आ रही है।