हाथों-हाथ ले रहे हैं, आइए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या-क्या लेकर आ रही है S-presso की
लगा हुआ है, इसमें 82.1nm का पीक टॉर्क और 55.92bhp की पावर जेनेरेट करने की क्षमता है।
4 सीटर S-presso में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है,
ये आपके सफर को थोड़ा बेहतर बनाने वाला है, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग,
पैसंजर एयर बैग के साथ टच स्क्रीन डिस्प्ले, एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे
फीचर्स भी मौजूद हैं S-presso में। S-presso में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ये कार 6.10 लाख में उपलब्ध है