इसमें सबसे पहला नाम Bajaj Boxer का आता है। इस बाइक को 15 से 20 साल पहले लॉन्च किया गया था
लेकिन अगले साल लॉन्च होने वाली Boxer अपने आप में खास होने वाली है और इसकी खूबियां आपको भी
आकर्षित करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली बॉक्सर में 200
सीसी एक इंजन डिस्पेल्समेंट दिया जा रहा है, अगर ऐसा होता है फिर yamaha और ktm जैसी
कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। जैसा कि आप जानते ही होंगे की बजाज के पास भारत में
पहले से ही Pulsar जैसी दमदार बाइक मौजूद है अभी हाल ही में कंपनी ने इसके दो नए मॉडल
जारी किए हैं और अब बॉक्सर के आने से बजाज का खेमा पहले के मुकाबले मजबूत होने वाला है