भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये 3 SUV’s, देखिए लिस्ट!

suv

SUV: इस साल की तरह अगले साल भी नई कारों को लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसी ही तीन कारों के बारे में जानकारी अभी देने वाले हैं। बता दें की भारत में suv की डिमांड बाकी गाड़ियों के मुकाबले टॉप पर चल रही है, ऐसे में कार मेकर्स भी पीछे न रहते हुए एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं और जिनके पास पहले से इस सेगमेंट में गाड़ियां हैं, वो फेसलिफ्ट लॉन्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं हैं तीन ऐसी कारों के बारे में, जिनके फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल की पहली तिमाही तक लॉन्च करने की संभावना है।

सबसे पहला नंबर Nissan Magnite का है, इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्च को लेकर काफी समय से बातें हो रही हैं, लेकिन अब जो ख़बरें आ रही हैं। उनके मुताबिक कार को अगले महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इस साल कार के दो स्पेशल वैरिएंट्स को लॉन्च किया जा चुका है। अगर नहीं पता तो बता दें की भारतीय मार्केट में magnite कार, निसान मोटर्स का एकमात्र मॉडल है। कंपनी अगले साल से रेंज का भी विस्तार करने वाली है, इसके लिए suv और mpv सेगमेंट की गाड़ियां लॉन्च की जाने वाली हैं।

दूसरे नंबर पर Toyota Urban Cruiser Hyryder है, मारुती ग्रैंड विटारा के प्लेटफार्म पर लॉन्च हुई ये कार अगले साल और भी एडवांस होने वाली है। 2023 में इसे साल की सबसे बेहतरीन कार होने का ख़िताब दिया गया था। इस कार में एक हाइब्रिड इंजन मिलता है, जोकि एक्स्ट्रा पावर के साथ आता है। नए अपडेट के तौर पर इसमें adas दिए जाने की खबर आ रही है, यानि की टोयोटा का पूरा फोकस कार को सुरक्षित बनाने पर है।

तीसरे नंबर पर वो कार है, जो एक समय भारत की नंबर एक suv हुआ करती थी। इसका नाम Hyundai Creta है, लंबे समय से अपडेट होने के इंतजार में खड़ी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है, इसमें मिलने वाले फीचर्स की एक झलक इस साल के मध्य में लॉन्च हुई क्रेटा एडवेंचर में देखने को मिला था।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।