Apache की दुनिया में मचा हाहाकार, Bajaj Pulsar P 170 के लुक को नहीं…

bajaj-pulsar-p-170

Bajaj Pulsar P 170: बजाज मोटर कंपनी अपनी पल्सर सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए टावर तोड़ मेहनत कर रही है। क्योंकि कंपनी ने हालही में अपनी एक पल्सर 160 के नए वर्जन को लॉन्च किया है। आप खबर सामने आ रही है कि कंपनी एक नई पल्सर पर काम करने जा रही है। मानी जा रही है कि इस नई बाइक का नाम Bajaj Pulsar P 170 हो सकता है। इसी के साथ सूत्रों के माध्यम से आगे कहा जा रहा है कि इसका मॉडल पूरी तरीके से बाकी पल्सर सीरीज की बाकी बाइकों से अलग हो सकती है। साथ ही इसमें आपको काफी सारे एडवांस्ड किस्म के फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि, आपको बता दें कि इसको लेकर के पास आज मोटर कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऊपर दी गई सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के माध्यम से ली गई है। हालांकि, आगे भी हम आपको इस बाइक से संबंधित तमाम प्रकार की जानकारियां देने वाले हैं। इस जानकारी में बाइक में आने वाली इंजन पावर से लेकर के कीमत तक शामिल होगी।

Bajaj Pulsar P 170 की इंजन पावर क्या होगी

जैसा की खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है Bajaj Pulsar P 170 में आपको 169.5 cc की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकती है। जिसमें की 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही तीन रीडिंग मोड ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, यह भी मानी जा रही है कि इसकी दोनों ब्रेक ABS सिस्टम से लैस हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Aura के नए लुक को देखते ही जापान से डिज़ाइन लेकर आने वाली है Maruti

Bajaj Pulsar P 170 की माइलेज क्या होगी

माइलेज के मामले में बजाज मोटर कंपनी के बाइक के उतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। लेकिन कहा जा रहा है कि Bajaj Pulsar P 170 लगभग 40-45 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है और इसी के साथ इस बाइक में आपको लगभग 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी जा सकती है।

Bajaj Pulsar P 170 की कीमत

फिलहाल, सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि बजाज अपनी इस बाइक को टोटल 10 वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत लगभग 95,000 रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपए तक जा सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।