इलेक्ट्रिक कार बाजार में तेजी से बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए Mahindra & Mahindra ने हाल ही में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। इस रकम का उपयोग नई इलेक्ट्रिक suv कार के साथ-साथ कंपनी की BE series में आने वाली गाड़ियों के निर्माण पर किया जाएगा। पिछले साल ही कंपनी ने UK में आयोजित एक प्राइवेट समारोह में अपनी 5 इलेक्ट्रिक कार्स को शोकेस किया था। इसमें से तीन को नए प्लेटफार्म पर बनाया जाना है, जबकि बाकी दो, पुराने किसी मॉडल पर तैयार की जाएंगी। इन पांच में से पहली तीन गाड़ियां XUV.e8, XUV800 और XUV700 ev हो सकती हैं।
XUV700 EV को अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसका लुक काफी हदतक पिछले वैरिएंट से मिलता हुआ नजर आता है, लेकिन कार को नया फिनिशिंग टच देने की कोशिश हुई है। जानकारों का मानना है की इसके आने से भारतीय कस्टमर्स को बेहतर विकल्प मिलेगा, इससे मार्केट में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। बाकी की जानकारी भी जल्द ही सामने आ सकती है।
XUV300 और XUV400 की ही तरह XUV700 EV के डिज़ाइन में बदलाव भी किया जा सकता है। शुरुआती तौर पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें ये साफ देखा जा सकता है की कार के डैशबोर्ड पर ट्रिपल डिस्प्ले लगा हुआ है, इससे कार के इंटीरियर का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। कंपनी की ओर साझा की गई जानकारी के मुताबिक कार में 60kwh और 80kwh, का दो बैटरी विकल्प मिलेगा और सभी मॉडल INGLO प्लेटफार्म पर विकसित किए जाएंगे। यहां INGLO का मतलब है इंडिया और ग्लोबल, यानी की इस प्लेटफार्म पर आने वाली कार के फीचर्स ग्लोबल स्तर की गाड़ियों के समान होंगे।
ये भी पढ़ें: बाहुबली से भी भिड़ने को तैयार है Kia Carens, तगड़े फीचर्स लेकर शोरूम के बाहर…
इसके लिए Mahindra ने Volkswagen से पार्टनरशिप किया है। इस साझेदारी के तहत 10 लाख यूनिट्स कार की मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है। भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर Tata motors का एकाधिकार है, टाटा के पास मार्केट की 75% हिस्सेदारी है और इसी कड़ी को तोड़ने के लिए महिंद्रा एक के बाद एक नई कार लॉन्च कर सकती है। जहां तक बात XUV700 EV के लॉन्च की है तो ये कार अगले साल तक दस्तक दे सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी