kia sonet ev की रेंज का हुआ खुलासा! मिलेगा ADAS

kia

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बेहतरीन गाड़िया लॉन्च करने वाली किआ मोटर्स जल्द ही एक और गाड़ी लेकर आने वाली है। इसे KIA sonet ev नाम से लॉन्च किया जाना है। जी हाँ, 12 तारीख को जिस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था, उसी के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा शुरू चुकी है। ये कार हर मायने में बेहद ही खास होने वाली है।

सॉनेट इलेक्ट्रिक की खूबियां बेहतरीन होंगी, उससे भी बड़ी बात होगी इसकी कीमत। किआ मोटर्स ने जितनी भी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है, उन सबकी कीमत काफी अधिक है, लेकिन सॉनेट इलेक्ट्रिक के साथ ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है की ये किआ मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे 15 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

सॉनेट इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 350km रेंज क्षमता के साथ आएगी, हालांकि इसके कुछ बेस मॉडल भी होंगे, जिनकी रेंज कम हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार को जल्द से जल्द चार्ज करने की समस्या आम बन चुकी है, अभी देश में कुछ एक जगहों पर ही फ़ास्ट चार्जिग स्टेशन हैं। सॉनेट को लेकर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी नए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करने वाली है।

फीचर्स की बात करें तो सॉनेट फेसलिफ्ट एक पांच सीटर इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसके फीचर्स में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जोकि पार्किंग सेंसर, लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल का भी सपोर्ट होगा। बात लुक की करें तो अभी जो तस्वीर आपके स्क्रीन पर है ये एक कांसेप्ट मॉडल है, जबकि असल डिज़ाइन इसी से प्रेरित हो सकता है।

suv सेगमेंट में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए ADAS दिया जाएगा, ये फीचर कंपनी द्वारा बाकी गाड़ियों में भी उपयोग किया जा रहा है। इसमें लगी बैटरी सात से आठ साल की वारंटी के साथ आ सकती है, जबकि मोटर के साथ भी चार साल तक की वारंटी दिए जाने की बात कही जा रही है। ये देखना रोचक होगा की किआ मोटर्स की सॉनेट इलेक्ट्रिक को कबतक लॉन्च किया जाता है, क्योंकि अन्य कंपनियां भी आने वाले दिनों में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।