ग्लोबल कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Hyundai motors एक के बाद एक नई कार लॉन्च कर रही है। हाल के दिनों में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई i20 facelift को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और साल के अंत तक इसकी सेल भी शुरू हो सकती है। जहां तक बात भारत में लॉन्च होने की है, तो इसके लिए अभी और समय लग सकता है। भारत में Hyundai i20 को अंतिम बार 2020 में लॉन्च किया गया था, जोकि थर्ड जनरेशन की कार कही जाती है। आइए एक नजर यूरोप में लॉन्च हुई Hyundai i20 facelift में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं।
Hyundai i20 facelift स्पेसिफिकेशन
Hyundai i20 facelift के डिज़ाइन को स्पोर्टी बनाने की कोशिश की गई है, इससे Maruti Baleno और Tata Altroz को सीधी चुनौती मिलने की बात कही जा रही है। यूरोप में लॉन्च हुई i20 facelift में 1.0-litre turbo petrol इंजन दिया गया है, इसमें भी दो अलग-अलग वेरिएंट मिलते हैं, जो 99BHP और 118BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए i20 facelift में 6-speed iMT और 7-speed dual-clutch automatic का विकल्प उपलब्ध है।
Hyundai i20 facelift फीचर्स
Hyundai i20 facelift में रियर बंपर के साथ ग्रिल और AC वेंट्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है। कार में एक अन्य बदलाव लोगो (LOGO) को लेकर देखा जा रहा है। पहले कंपनी द्वारा लोगो को कार के ग्रिल पर लगाया जाता था, जबकि i20 facelift में ये लोगो बोनेट पर शिफ्ट किया गया है। कस्टमर्स को 10.25 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट डिस्प्ले में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़ें:Omfo! गर्मी में सर्दी देने आ रही TVS Victor 2023, फीचर्स देख लड़कियां कहेगीं hey Boy!
Hyundai i20 facelift रंग
नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई Hyundai i20 facelift के साथ तीन नए कलर भी जारी किए गए हैं, जिसमें Lumen Grey Pearl, Meta Blue Pearl और Lucid Lime Metallic शामिल है। जबकि पिछले वेरिएंट में मिलने वाले Atlas White, Aurora Grey Pearl, Phantom Black Pearl, Dragon Red Pearl और Mangrove Green Pearl कलर को जारी रखा गया है।
Hyundai i20 facelift सेफ्टी
Hyundai i20 facelift में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए ADAS (एडिशनल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ओवर स्पीड अलार्म और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी खूबियां दी गई हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी