भारत में BYD जल्द पेश करेगी अपनी ये किफायती इलेक्ट्रिक कार? इतनी होगी क़ीमत

byd-small-car

BYD ने भारतीय बाजार के लिए नए इलेक्ट्रिक वाहन “Seagull” के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है और यह भारत में Tata Tiago EV, MG Comet EV और Citroen eC3 जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगा। हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। कार का साइज कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले छोटा होने वाला है, हालांकि हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।

BYD Seagull की संभावित कीमत 78,800 से 95,800 आरएमबी के बीच होने की घोषणा की गई है, जो इंडियन रुपए में लगभग 9 लाख से 11 लाख रुपये के बीच है। साथ ही यह ब्रांड का सबसे किफायती वाहन है और भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने की संभावना है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी मिडिल क्लास को टारगेट करने वाली है।

BYD Seagull के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे दो संस्करणों में पेश किया जाएगा जो कि स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज होंगे। वहीं पहले संस्करण में 76 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर होगा, जिसे 30 kWh बैटरी पैक से पावर सप्लाई किया जाएगा। साथ ही एक चार्ज पर यह लगभग 305 किमी तक चल सकता है। वहीं दूसरे संस्करण में एक 38 kWh बैटरी पैक होगा, जिससे लगभग 405 किमी की ड्राइविंग रेंज हो सकती है और यह एक 98 बीएचपी शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत में 1.14 करोड़ की कीमत पर Audi Q8 e-tron लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर देती है 500KM से ज्यादा की रेंज

BYD Seagull का डिजाइन भी अन्य BYD वाहनों की तरह शानदार है। इस कॉम्पैक्ट डिजाइन लंबा है, जिससे यह काफी आकर्षक लगती है। साइड प्रोफाइल से देखने पर बोनट और विंडशील्ड की निर्बाध ढलान दिखती है। हेडलैम्प्स का डिजाइन भी आकर्षक है और दिलचस्प बात यह है कि विंडशील्ड के लिए केवल एक वाइपर है।

बता दें कि इसमें किनारों पर अलॉय व्हील, फ्लैश सीटिंग के दरवाजे के हैंडल और प्लास्टिक क्लैडिंग मौजूद हैं। इसके साथ ही आगे और पीछे के बंपर को आकर्षक तरीके से डिज़ाइन किया गया है और पीछे की ओर टेल लैंप्स पतले हैं। यह एक किफायती कार होने के बावजूद BYD ने पीछे की ओर एक लाइट बार की पेशकश की है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।