दिवाली से पहले TVS Ronin स्पेशल एडिशन लॉन्च, डिज़ाइन देख हो जायेंगे इम्प्रेस!

TVS Ronin TD Special Edition Launched in India

देश-विदेश की कई सारी पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियां भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए हर पल कोशिश कर रही हैं। भारत की सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने Royal Enfield को टक्कर देने के लिए पिछले साल जुलाई में अपनी पहली मॉडर्न-क्लासिक स्टाइल बाइक Ronin को लॉन्च किया था, जिसके लुक की हर जगह तारीफ हुई। TVS Motor Company ने दिवाली से पहले इस बाइक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टीवीएस के इस नियो-रेट्रो मॉडल बाइक के स्टाइल में कई सारे बदलाव के साथ-साथ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। आइए देखते है पूरी डिटेल्स –

TVS Ronin Special Edition: डिज़ाइन और कलर

TVS Ronin Special Edition में इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की तुलना में अलग बॉडी ग्राफिक्स दिया गया हैं, जिसमें नए निंबस ग्रे कलर का एक्सेंट हैं। साफ कहें तो इस स्पेशल एडिशन बाइक में कुल तीन तरह के कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया हैं। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर ग्रे बेस के साथ सफेद और लाल कलर का स्ट्रिप देखा जा सकता हैं। दोनों पहिये के रिम और हेडलैम्प को काले कलर में दिया गया हैं। इसके अलावा, इस स्पेशल एडिशन बाइक मॉडल में यूएसबी चार्जर, विंडशील्ड और अलग तरह से डिजाइन किए गए EFI कवर जैसी एक्सेसरीज दी जा रही हैं।

TVS Ronin Special Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़े- Hero ने लॉन्च की 150cc वाली Glamour की नई मॉडल, कीमत होगी मात्र 1.20 लाख

टीवीएस रोनिन स्पेशल एडिशन के डिज़ाइन और कलर के अलावा इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह इसमें 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल सम्प इंजन दिया गया है, जो 7750 आरपीएम पर अधिकतम 20.1 बीएचपी की पावर और 3750 आरपीएम पर 19.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें स्लिपर क्लच के साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम में बाइक के फ्रंट में 41 मिमी यूएसडी फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक दिया मिलता है।

TVS Ronin Special Edition: फीचर

ये भी पढ़े- Car Under 5 lakh: मात्र पांच लाख रुपये में मिलती हैं ये गाड़ियां, माइलेज देख बेहोस हुए…

TVS Ronin Special Edition में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट पहिये में 300 मिमी का डिस्क और पीछे के पहिये में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक लगे हैं। सवारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। अन्य फीचर के तौर पर बाइक के फ्रंट में अंग्रेजी अक्षर T-आकार का एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप हैं। इसके अलावा, रेन और अर्बन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर, 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। रेगुलर रोनिन की तुलना में स्पेशल एडिशन के लिए आपको 4,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

TVS Ronin Special Edition के लॉन्च के बारे में टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल संबली ने कहा, ”मोटरसाइकिल चलाते समय हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। TVS Ronin किसी भी तरह की स्थिति के लिए आधुनिक फीचर के साथ आया है। हमें विश्वास है कि त्योहारी सीज़न के दौरान स्पेशल एडिशन के लॉन्च के साथ यह जर्नी और भी आगे बढ़ेगी।”

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।